भवाली में 29 अगस्त से 3 सितंबर तक मनाया जाएगा नंदा देवी महोत्सव, बैठक कर लिया निर्णय

ख़बर शेयर करें

भवाली। सोमवार को देवी मंदिर में माँ नंदा देवी महोत्सव 2025 के लिए बैठक आयोजन किया गया। आगामी महोत्सव की तैयारीओ के बारे मैं विचार विमर्श किया गया। कमेटी सदस्य कंचन सुयाल द्वारा पिछले वर्ष का आय व्यय का विवरण रखा गया। पुजारी मोहन कपिल ने बताया कि 29 अगस्त से 3 सितम्बर तक कार्यक्रम रहेंगे। 29 अगस्त को कदली वृक्ष लाया जाएगा।
30 को कलश यात्रा,
31 को नंदाष्टमी, 3 सितंबर को डोला भ्रमण एवं विसर्जन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 दिवसीय रहेंगे। बैठक मैं होने वाले आयोजन को भव्य बनाने हेतु सभी के द्वारा विचार रखे। तय किया गया कि आगामी 13 जुलाई को मंदिर का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस दौरान पुजारी मोहन कपिल, इन्दर कपिल, पंकज कपिल, दीपेश कपिल, कमेटी सदस्य कंचन सुयाल, तरुण जोशी, लोकेश जोशी, आयुष कुमार, नरेश पांडेय, योगेश कुमार, पियूष नेगी, पंकज भाकुनी ,पुष्पेश पांडेय ,दीप जोशी ,गणेश पंत ,अलोक निक्कू ,अमित पांडेय, भोलू पंत, कंचन साह, अभिषेक मेहता, दिनेश जोशी ,खष्टी बिष्ट, नितिनपनौरा, तनु ,माला, हरिशंकर कांडपाल ,जुगल मठपाल, चंदू तिवारी, राजू जोशी रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page