सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल मेें संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन का मुख्य विकास अधिकारी के पद पर जनपद हरिद्वार में पदोन्नति के फलस्वरूप स्थानान्तरण होने पर विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व शिवचरण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है इसके तहत सभी को एक स्थान से दूसरे स्थान जाना ही पड़ता है लेकिन उनके द्वारा किये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रतीक एक सरल स्वभाव एवं अपने कार्यों के प्रति लगनशील अधिकारी हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विदाई समाहरोह के दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों व व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन, टैक्सी यूनियन, बोट यूनियन, मीडिया आदि सभी का जो प्रेमभाव एवं सहयोग मिला है। उसकी बदौलत मुझे यहॉ पर कार्य करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आयुक्त कुमाऊँ व जिलाधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व मिलने से हमें बहुत कुछ सिखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षो में मुझे नैनीताल में बहुत चीजें सिखने व देखने को मिली है जिससे कि नैनीताल मेरे दिल में बस गया है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, कलेक्ट्रेट प्रभारी/उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली राहुल साह, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, दया किशन पोखरिया, अधिवक्ता, कमल भाकुनी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नवीन जोशी के साथ गणमान्य जनप्रतिनिधि व कलेेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें