रामगढ के हली ग्राम सभा मे नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने किया दौर

ख़बर शेयर करें

आपदा से पीड़ित परिवार से की मुलाकात

हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

ग्रामीणों ने पी डब्लू डी के जे ई को हटाने की गई मांग

गरमपानी- रामगढ ब्लॉक के ग्राम सभा मे शनिवार की शाम को नैनीताल विधायक सरिता आर्य तथा कोश्या कुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट द्वारा दौरा किया गया। जिसमें सरिता आर्य द्वारा आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी हर संभव मदद करने का अस्वाशन दिया गया।

जिसमे सरिता आर्य द्वारा विभागीय अधिकारियों को आपदा पीड़ित लोगों को मुवावजे मौके का सर्वे कर तुरन्त मुवावजे की धनराशी वितरित करने के निर्देश दिए गए।
वही सरिता आर्य ने कहा कि हली सब्जियों के उत्पादन का क्षेत्र है जिसमेआपदा के बाद कास्तकारों की सब्जियां खेतो में ही खराब हो रही है जिसके चलते उन्होंने ग्राम सभा मे एक वैकल्पिक मार्ग बना कर ग्राम सभा की सब्जियाँ को मंडी तक पहुँचाया जा सके।
वही ग्राम सभा मे आये मलवे को निस्तारण के लिए भी विधायक सरिता आर्य ने सिचाई विभाग तथा खनन विभाग को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ग्राम सभा से मलवे को हटाया जा सके।

वही दौरे के दौरान ग्रमीणों ने पी डब्लू डी पर जम कर रोष व्यक्त किया गया जिसमे उन्होंने जे ई को हटाने की मांग करने लगे। ग्राम सभा के निवासी गोधन सिंह ने पी डब्लू डी के जे ई पर आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों के लापरवाही से ग्राम सभा मे आपदा आयी हुवी है, उन्होंने कहा कि सड़क कटान के चलते ठेकेदार द्वारा सड़क का सारा मलवा डंपिंग जोन में ना डाल के ग्राम सभा के ऊपर गिरा दिया गया जिससे नदी के बहाब के साथ सारा मलवा लोगो के घर के अन्दर आ गया। वही गोधन सिंह ने मांग की क़ि जे ई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हटाया जाए।

वही कोश्या कुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि ग्राम सभा के सभी आपदा पीड़ितों को मुवावजे बाटे जा चुके है, वही भूमि कटान का सर्व कर जल्द ही मुआवजा बाटने का आस्वाशन दिया गया।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट, रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट, देवेंद्र बोहरा, हर्ष सिंह जलाल, गोधन सिंह, इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page