नैनीताल जिले से बाइस हिस्ट्रीशीटर है गयाब, रामनगर, बनभूलपूरा में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। बदमाशों को लेकर पुलिस हमेशा हरकत में दिखाई देती है। लेकिन जिले के हिस्ट्रीशीटरों की का कुछ पता नही है। आरटीआई कार्यकर्ता हेमन्त गोनिया ने सूचना के अधिकारी में सूचना मांग कर मामला सामने आया। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद नैनीताल जिले के विभिन्न थानों में 154 हिस्ट्रीशीटर पंजीकृत हैं । इनमें 22 लापता हैं । कोतवाली रामनगर में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर पंजीकृत हैं जबकि भीमताल और बेतालघाट थाने में एक भी हिस्ट्रीशीटर दर्ज नहीं है । राज्य बनने से अब तक कोतवाली रामनगर में 44 , थाना बनभूलपुरा में 27 , में कोतवाली हल्द्वानी में 21 , कालाढूंगी थाने में 20 और कोतवाली लालकुआं में 15 हिस्ट्रीशीटर दर्ज हैं । इसी तरह काठगोदाम थाने में 9 , तल्लीताल थाने में 5 , चोरगलिया और मुखानी थाने में 4-4 , कोतवाली भवाली में 3 , मुक्तेश्वर थाने और मल्लीताल कोतवाली में 1-1 हिस्ट्रीशीटर दर्ज है। इनमें से 22 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बनभूलपुरा थाने से 7 , कोतवाली रामनगर से 5 , कोतवाली हल्द्वानी से 4 , काठगोदाम और तल्लीताल थाने से 2-2 हिस्ट्रीशीटर लापता चल रहे हैं । बताया गया कि लापता हिस्ट्रीशीटरों की धकपकड़ के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर जा रही है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page