नैना ने प्रदेश को दिलाया पदक, अब 13 अक्तूबर से मेघालय में होने वाली क्याकिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना

ख़बर शेयर करें

गुजरात में चल रहे नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का बेहतरीन सफर जारी है। रविवार को नैनीताल की रहने वाली नैना अधिकारी ने इस सफर को और आगे बढ़ाते हुए रजत पदक अपने नाम किया। नैना ने क्याकिंग/कैनोइंग खेल में उत्तराखंड को नेशनल गेम्स में पहला पदक दिलाने का कीर्तिमान रचा है। परिवार के मुताबिक क्याकिंग को ही वो अपना मुख्य खेल बनाना चाहती थी। ऐसे में उन्होंने ऋषिकेश जाकर वहां गंगा नदी में तैरना शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने मेघालय और लद्दाख की भी कई नदियों में खुद ही क्याकिंग करना सीखा। पूर्व में मध्यप्रदेश में हुई नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने एक रजत और दो कांस्य पदक प्राप्त किए थे। इसके बाद उनका चयन गुजरात के 36वें नेशनल गेम्स में हुआ। यहां उन्होंने कैनोइंग में रजत पदक प्राप्त किया है। नैना ने बताया कि वो नैनीताल शहर के मल्लीताल क्षेत्र में रहती हैं। उनके पिता विजय सिंह अधिकारी रियल स्टेट कारोबारी तो मां जया अधिकारी जिले के ही एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली नैना अब 13 अक्तूबर से मेघालय में होने वाली क्याकिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई हैं। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड को नेशनल गेम्स में कैनोइंग/क्याकिंग खेल में पहला पदक दिलाकर नैना अधिकारी ने इतिहास रचा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page