नगर पॉलिका ने जिलाधिकारी के निर्देशन में पटवारी अमीन के साथ मिलकर पात्र व्यक्ति को कब्जा दिलवाया। नगर के रेहड़ निवासी मो आसिफ मो याकूब ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि रेहड़ रोड़ के पास उनकी जमीन है। जिसमें नगर का ही एक व्यक्ति कब्जा कर उनकी नजूल भूमि को बेचने को कोशिश कर रहा है। भूमि बेचने के लिए कई ग्राहक भी लाया। उन्होंने कहा कि जमीन के सीमांकन की मांग की। जिस पर एसडीएम ने नगर पॉलिका व पटवारी की जमीन के सीमांकन के निर्देश दिए थे। संयुक्त रूप से पालिका पटवारी, अमीन ने मिलकर मौका मुआयना कागज देखकर सीमांकन की पक्रिया की। मो आसिफ को उनका कब्जा वापस दिलवाया। ईओ संजय कुमार ने बताया कि संयुक्त रूप से सर्वे कर जमीन वापस दिलवा दी है। इस दौरान पटवारी अमित साह, अमीन महेश जोशी, इंद्र कुमार कपिल, दिनेश आर्य रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें