गरमपानी- युवाओं द्वारा अपने रोजगार के लिए पहाड़ो से दूर जाना पड़ रहा है जिमसे अब कई जगह ऐसा भी देखा जा रहा है कि युवाओं को नौकरी जे लिए बाहर जाना काफी महंगा साबित हो रहा है।
जिसने ताजा मामला बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट ग्राम सभा है जिसमे होटल कर्मचारियों के अनुसार- कल सुबह मुंबई के अंधेरी पूर्व के एक तीन सितारा होटल में उत्तराखंड के धनियाकोट निवासी जगदीश जलाल तथा भायंदर के माधव मण्डल एक साथ किचन के अन्दर कार्य कर रहे थे अचानक सुबह होटल में एक ग्राहक के द्वारा अपना आर्डर को चेंज करने को कहा गया जिससे माधव मण्डल थोड़ा गुस्सा होते हुवे होटल के किचन के अन्दर आ गया जिसके बाद उसने बाहर ग्राहक का गुस्सा अंदर जगदीश जलाल पर निकालना शुरू कर दिया तथा दोनो के बीच जम कर बहस हो गयी, लेकिन उस समय होटल के अन्य कर्मचारियों द्वारा मामले को जैसे तैसे निपटा लिया, और शुक्रवार ही सुबह 8 बजे करीब जगदीश जलाल तथा माधव मण्डल के बीच एक पहले दिन की बात लो ले कर बहस शुरू हो गयी, जिसमे माधव मण्डल ने अपना आपा खो दिया तथा किचन में रखा धारदार चाकू उठा कर जगदीश जलाल के सीने में डाल दिया, जिससे जगदीश जलाल की मोके पर ही मौत हो गयी,
वही इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी में करवाई गई जिसके बाद एम आई डी सी के पुलिस निरीक्षक दीपक सुर्वे मौके पर पहुँचे, तथा उन्होंने बताया कि माधव मण्डल को गिरफ्तार कर लिया गया,
वही उंसके बाद पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में ले कर शव का पोस्टमार्टम किया गया तथा आरोपी माधव मण्डल पर आईपीसी की धारा के तरह हत्या का मामला दर्ज किया गया ,
वही घटना के बाद जगदीश के शव को मुंबई से धनियाकोट लागा गया है, जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार किया जा सका।
वही जगदीश अपने पीछे पत्नी तथा 2 छोटे छोटे बच्चो को अकेला छोड़ गया है ।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें