नैनीताल। शहर में पर्यटन कारोबार चरम पर होने के साथ ही फड़ कारोबारी बेलगाम हो गए हैं। प्रतिबंधित क्षेत्रों के साथ ही माल रोड में लगे फड़ जाम और पर्यटकों की आवाजाही में बाधक बने हुए हैं। पालिका टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे फड़ो को हटाया। पालिका टीम के पहुंचने से फड़ कारोबारियों में भगदड़ मच गई। अभियान के दौरान पालिका ने 14 लोगों का चालान कर साढ़े पांच हजार जुर्माना वसूला। वहीं पांच कारोबारियों का सामान जब्त किया गया।
बता दे कि शहर में पर्यटन कारोबार के जोर पकड़ते ही बाहरी क्षेत्रों पहुँचे लोगों द्वारा बिना सत्यापन प्रतिबंधित क्षेत्रों में फड़ लगाना आम हो गया है। पंत पार्क में समयावधि से पूर्व निर्धारित से अधिक जगहों पर लगाए जा रहे फड़ पर्यटकों की आवाजाही के लिए बाधक बने हुए हैं। वही माल रोड में फड़ कारोबार जाम का भी कारण बन रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को पालिका टीम ने टीआई हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया। पंत पार्क में चलाए गए अभियान के दौरान फड़ कारोबारियों में भगदड़ मच गई। सामान हाथों में उठाए कारोबारी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पालिका टीम ने कारोबारियों का सामान भी जब्त किया। जिसके बाद टीम माल रोड क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंची। वहां भी सड़क किनारे कई फड़ लगे हुए मिले। जिस पर पालिका टीम द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। हिमांशु चंद्र ने बताया कि प्रतिबंधित स्थानों पर फड़ लगाने वाले 14 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जिनसे साढ़े पांच हजार जुर्माना वसूला गया है। साथ ही पांच लोगों का सामान जब्त किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें