ओखलकांडा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, ग्रामीणों ने बिजली पानी,स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार की समस्या गिनाई

ख़बर शेयर करें

धारी।
ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बिजली पानी,स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार सड़क आदि की समस्याओं को विधायक कैड़ा,राज्य मंत्री व आधिकारियों के समक्ष रखा ।विधायक राम सिंह कैड़ा और राज्य मंत्री नवीन वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओ को सुना, विधायक कैड़ा ने सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। सैड़को ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया गया । विधायक कैड़ा ने कहा जनता की मूल भूत समस्याओं का समाधान हो दुरस्त क्षेत्र मै लगातार बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है हर गरीब की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा! विधायक कैड़ा ने कहा हमारी सरकार जनता की हर समस्या का समाधान हो उस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page