भीमताल विकासखंड के नाईसेला में आयोजित किया गया बहुद्देशीय शिविर – जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश के क्रम में भीमताल विकास खंड के नाईसेला में 19 जुलाई को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने विभाग की जानकारी शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी गई l स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा शिविर में उपस्थित कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई l खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की ओर से पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि विभाग में वर्तमान में मुख्य रूप से दो योजनाएं संचालित हो रही हैं एक है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और दूसरी है राज्य खाद्य योजना l राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में दो प्रकार के राशनकार्ड प्रचलन में हैं एक है प्राथमिक परिवार जो सफेद रंग का है और दूसरा है अंत्योदय अन्न योजना जो गुलाबी रंग का है l राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को माह जनवरी 2023 से उन्हें नियमित वितरित किए जा रहे खाद्यान्न को निशुल्क वितरित किया जा रहा है l राज्य खाद्य योजना में 11 रुपया प्रति किलो के अनुसार एक राशन कार्ड पर 7 किलो 500 ग्राम चावल वितरित किया जा रहा है l अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न के अतिरिक्त माह में प्रत्येक राशन कार्ड पर 1 किलो चीनी 13 रुपया 50 पैसा के अनुसार उपलब्ध कराई जाती है l गोदाम में माह अक्टूबर से माह मार्च तक की चीनी अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए प्राप्त हुई थी जिसे वितरित कर दिया गया है l उन्होंने यह जानकारी भी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राथमिक परिवार और अंत्योदय परिवार हेतु एक राशन कार्ड पर एक किलो मंडुवा (रागी) भी निःशुल्क वितरित किया जा रहा है l यह मात्रा इन परिवारों के कार्ड से एक कार्ड पर एक किलो चावल कम कर वितरित की जा रही है l इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के अंतर्गत एक राशनकार्ड पर 2 किलोग्राम चने की दाल ₹ 52.00 प्रति किलो ग्राम के अनुसार वितरित की जा रही है l बिष्ट द्वारा शिविर में यह भी बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से अधिक है उन्हें अपने राशन कार्ड को राज्य खाद्य योजना से NER में परिवर्तित करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में देना चाहिए l यह भी कहा कि शासनादेश के अनुसार ग्रामीण इलाकों में वर्ष 2011 की जनसंख्या का 65.26 प्रतिशत लाभार्थियों का चयन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में किया जाना था l जनपद को शासन की ओर से दिया गया लक्ष्य पूर्ण हो गया है l वर्तमान में जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा में खुली बैठकों का आयोजन किया जाना है l जनप्रतिनिधियों से अपील है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया हो तो किसी अपात्र के स्थान पर पात्र का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं ताकि पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्रदान किया जा सके l
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

