गरमपानी- बीते 2 वर्ष पूर्व बाजार में भारी जाम से निजात दिलाने के लिए अल्मोड़ा एक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा गरमपानी खैरना बाजार में एक मल्टीनेशनल पार्किंग की घोषणा की गई थी जिसमे सड़क पर खड़े हो रहे वाहनो से जाम लगने से निजात मिल सके, जिसने 4 करोड़ रुपये की भारी रकम से कार्य प्रारम्भ किया गया है, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पार्किंग का मलवा डम्पिंग जोन ना होने के चलते पार्किंग के बगल में ही जमा कर दिया गया, जिससे अब बारिश के दिनों में पार्किंग के बगल पर रह रहे लोगो को खतरा बना हुआ है,
वही हल्की बारिश में ही पार्किंग में जमा मलवा राजमार्ग पानी के साथ आ जा रहा है, वही पिछली आपदा में भी पार्किंग के मलवे से लोगो के घरो के भीतर भारी मलवा जमा हो गया था जिससे रात्रि के समय ही लोगो को अपने घरों को छोड़ कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ गयी थी, लेकिंग विभाग द्वारा अनदेखी के चलते अभी तक उस मलवे का निस्तारण नही किया जा सका है, वही बाजार के लोगो का कहना है कि अगर जल्द ही इस मिट्टी के ढेर को हटाया नही जाता है तो लोगो द्वारा इस कार्य को ले कर आन्दोलन किया जाएगा । वही भविष्य में पार्किंग के मलवे को ले कर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें