भवाली। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार गुपचुप उद्यान भूमि सिडकुल को दे रही है। सरकार उद्यान भूमि सिडकुल को देकर रामगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को खत्म करने जा रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष गणेश आर्या ने कहा कि यहां उद्यमिकरण को बढ़ाने के लिए सेब खुमानी पुलम कीवी आदि की नई किस्मो के लिए नर्सरी सेंटर बनाया जा सकता है। फल संस्करण यूनिट बनाया जा सकता है। खेती को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा। और उन्नत बीज किसानों को मिल सकेगी। मनमानी हुई तो ब्लाक कांग्रेस व्यापक आंदोलन को मजबूर होगी। उद्यान भूमि में ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पुष्कर नयाल, खीमराज बिष्ट, प्रकाश, प्रेम, बी आर आर्या, हरीश नेगी, दीवानराम, चन्दन लाल, आंनद राम, चम्पा आर्या आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

