फेसबुक पर माँ ने बच्चे को बेच दिया

ख़बर शेयर करें

दक्षिण अफ्रीका के मबोपाने क्षेत्र की एक महिला ने गलती से अपने आठ माह के शिशु को फेसबुक पर बेच दिया और अब वापस मांग रही है।

दरअसल उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी और अचानक उसे कुछ सूझा नहीं। उसने इतना बड़ा कदम उठाया। इसपर की गई आलोचनाओं के बाद उसे अपनी गलती महसूस हुई और वह अपने शिशु को वापस मांग रही। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना अक्तूबर की है जब महिला ने अपने शिशु को बेचा था। महिला ने बताया, ‘मुझे अपनी गलतियों का पछतावा है और मैं अपना बच्चा वापस चाहती हूं। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। बच्चे को बेचना अवैध और अमानवीय है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर::भवाली के श्यामखेत में टास्क फोर्स ने अवैध होटल किया सील

इस मामले में और भी जटिलताएं सामने आईं, क्योंकि महिला के 25 वर्षीय साथी ने बच्चे का पिता होने का दावा किया, उसने कहा कि बच्चा उसका है और महिला के पास बच्चे की देखभाल के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। उसने यह भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला ने बच्चे को बेचा था, क्योंकि वे साथ नहीं रह रहे थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page