भीमताल। श्रीमद भगवत महपुराणकथा का श्रवण विगत 25 अगस्त से वन श्री आश्रम , मल्ली ताल, भीमताल में श्री श्री 1008 स्वामी अखण्डा नन्द सरस्वती बनखड़ी के आशीर्वाद से किया जा रहा है, जो भीमताल के लगातार चौथी बार माँ नन्दा सुनंदा डोला 31 को उठेगा। 1 सितम्बर को विशाल भड़ारे से सम्पन्न होगा. व्यास श्री नीरज महादेव जी के मुखारबिंद से भागवत महापुराण का श्रवण करने सैकड़ो की संख्या में भक्त जनों का ताता लगा हुआ है. श्री बनखंडी महाराज जी के भक्त पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र से कथा श्रवण व गुरदेव के दर्शन को हर रोज़ आ रहे हैं. आज व्यास नीरज महादेव जी द्वारा कथा जिसमे गंगा अवतरण राम जन्म कृष्ण जन्म के अनुसुने प्रसंगो के सार्गर्भित वर्णन कर कथा में रोचकता भर दी, इस बार यजमान का सौभाग्य नेगी परिवार को मिला, श्री विजय नेगी, अपने अग्रज श्री दुर्गा सिंह नेगी जी व अनुज हरीश नेगी के साथ इस मांगलिक कार्य को करने पर अपने भाग्य की सराहना कर रहे हैं. हर वर्ष की तरह माँ नन्दा कुंड के दुर्गम स्थान पर गुरु भक्त भवाली से श्री गिरीश पाण्डेय जी, राजस्थान आश्रम महंत बाबा अमर गिरी जी, काठगोदाम से माँ काली के भक्त व संत हीरा गिरी जी एवं रुसी भक्त किरील उर्फ़, ब्रह्म कमल लेने गये हैं. वन श्री आश्रम में चल रहे महापुराण कथा को भव्य, दिव्य व सार्थक बनाने में बनखंडी महाराज जी के सेवक गोपेश बिष्ट, हेम पलाड़िया, विनोद पन्त माँ के अनुष्ठान – पूजन बिधिवत सम्पन्न हो इसके लिये हल्द्वानी से पंडित श्री नवीन काण्डपाल जी, चाफी से पंडित भाष्कर चंद्र, विनोद बेलवाल, किरण तिवारी सुशील दनाई,नवल जोशी राजा पाण्डेय., विनोद त्रिपाठी जी, व कथा में भक्ति गीतों व कीर्तन में मधुर रस घोलते,दिवाकर उप्रेती कंचन भट्ट, कमलेश, हर्ष पलडिया, कमल भट्ट, संजय,साथ ही प्रसाद व निर्माण में भुवन पलडिया व शंकर दुमका जी सहभागिता निभा रहे हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें