अब बैटरी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। नगर के शेरवुड क्षेत्र में बीती रात्रि चोरों ने एक दर्जन से अधिक चौपहिया वाहनों से बैटरी उड़ा दी जिससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया पुलिस आज सुबह से मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है l जानकारी के मुताबिक नगर के शेरवुड क्षेत्र में रह रहे लोग सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा करते हैं क्षेत्र में दर्जनों वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं बीती रात्रि चोरों ने 1 दर्जन से अधिक चौपहिया वाहनों से बैटरी चोर दी आज सुबह कई वाहन चालक जगह जब अपने वाहनों में पहुंचे तो उन्होंने जैसी गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई उसके बाद उन्होंने देखा तो गाड़ी से बैटरी गायब थी देखते ही देखते सभी वाहन चालकों अपने-अपने वाहनों को देखा तो उनमें से बैटरी गायब थी जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने शिकायत पुलिस से कीl पुलिस मौके पर जाकर आसपास न दे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही हैl क्षेत्र के दर्जनों लोग पार्किंग ना होने के चलते अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा करते हैं पहले भी इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हुई हैं लेकिन इस बार एक दर्जन से भी अधिक वाहनों से बैटरी चोरी कर लेना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है l क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पहले यहां रात्रि के वक्त पुलिस आती थी लेकिन पिछले काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में पुलिस के नहीं आने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए और चोरों ने 1 दर्जन से अधिक वाहनों से बैटरी गायब कर दी l क्षेत्र के विकास जोशी, नंदू लाल, वीरेंद्र, रवीं चौहान, रंजीत, आशीष परमार, हीरा लाल, कुंदन, मंगल, एडविन, दिनेश व राकेश के वाहनों की बैटरी गायब है l



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें