भवाली में विधायक सरिता आर्य ने निकाय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

भवाली। विधायक सरिता आर्य ने निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा की जीत के लिए काम करने का आह्वान किया। कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कार्य करें। मुख्य बाजार स्थित चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर विधायक सरिता आर्य ने कार्यकर्ताओं जोश भरा व कहा कि भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी की जीत लिए हर कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क करे। उन्होंने कहा कि प्रकाश आर्य एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले बेहद सरल व्यक्ति है। अध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश आर्य ने कहा कि पार्टी व कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास व भरोसा उनपर जताया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ताओं के मार्दर्शन में कार्य करना है,कहा कि यह चुनाव प्रकाश चंद्र आर्य का नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव है। इस दौरान जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना, मण्डल प्रभारी सचिन साह, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीमा बिष्ट महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अम्बा दत्त आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता हेम आर्य, जुगल मठपाल, मुकेश गुरुरानी, धीरज पढालनी,लवेंद्र क्वीरा, नंद किशोर पांडेय, हिमांशु बिष्ट, वैभव आनंद, भवान सिंह बिष्ट, शिवेंद्र काण्डपाल, सचिन गुप्ता, नीरज रावत, हिमांशु रावत,कन्नू बोनाल, मोहम्मद जावेद,सुनील कुमार,नसतीश कुमार, दिनेश सुयाल, ललित उप्रेती, हरीश आर्य, आयुष कुमार, मन्नी जोशी, अमान मालिक,उमा पढालनी, पदमा, प्रगति जैन, भगवती सुयाल, मीना बिष्ट, वर्षा आर्य, उमा आर्य, विद्या पढालनी, जेनू मेहरा, रेशमा, जावेद, तनुजा बगडवाल, सुधा आर्य, संचालन महामंत्री पवन भाकुनी व मुकेश पलड़िया ने किया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page