भवाली। सोमवार शाम विधायक सरिता आर्या ने नंदा देवी मेले का उद्घाटन किया। कोर कमेटी ने फूल माला शॉल ओढ़ाकर सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि हर वर्ष मेला भव्य रूप लेता जा रहा है। उन्होंने देवी मंदिर में टीन सेट बनाने की घोषणा की। उन्होंने भव्य सांस्कृतिक कार्य कराने के लिए कोर कमेटी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन नरेश पाण्डे ने किया। वही नंदा सुनंदा माँ को भोग लगाया गया। पुजारी मोहन कपिल ने बताया कि 3 सितंबर को दोपहर 1 बजे से माँ नंदा सुनंदा डोले को भृमण कराया जाएगा। उन्होंने भक्तो से अधिक संख्या में आकर माँ काआशीर्वाद लेने को कहा। इस दौरान विधायक सरिता आर्या, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, जिला मंत्री प्रकाश आर्या, खष्टी बिष्ट, कंचन सुयाल, नरेश पाण्डे, लोकेश जोशी, आयुष कुमार, सुभम कुमार, एनडीआर एफ इंस्पेक्टर चंद्रशेखर रवानी, शिवांशु जोशी, राम चन्द्र भट्ट, अतुल कुमार, आर ऐन सिंह, अभिषेक मेहता, राजेन्द्र प्रसाद कपिल, एसआई प्रेमा कोरंगा आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें