धारी । विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी ब्लॉक के दिनी तल्ली, दिनी मल्ली, चौरापाखा पतलिया आदि गाँव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना ।ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क स्वाथ्य, आदि समस्याओ को विधायक कैड़ा के समक्ष रखा ।संबधित विभाग के अधिकारीयों को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये! विधायक कैड़ा ने कहा हर गाँव को सड़क से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिन जिन गाँव मै सड़क नहीं है. पी एम जी एस वाई फेस फोर्थ के अंतर्गत रखा गया है, जिस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा पी एम जी एस वाई विभाग के द्वारा गाँव को जोड़ने हेतु सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिन जिन मोटर मार्गो की वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है, उनकी स्वीकृति मिल चुकी है उन पर जल्दी कार्य शुरु होगा। विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले जिस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें