कैंची में मल्टीस्टोरी पार्किंग का विधायक ने किया शिलान्यास

ख़बर शेयर करें

भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम में मन्दिर माला मिशन के विकास कार्यो का विधायक सरिता आर्या ने शिलान्यास किया। रिब्बन काट मिष्ठान वितरण किया गया। कैंची में 28.15 लाख से बहुमंजिली पार्किंग, पैदल पाथवे, सेतु का निर्माण किया जाएगा। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि नीब करौरी बाबा के दर्शनों को हर दिन हजारो लोग आ रहे हैं। सरकार ने प्राथमिकता में कैंची में मन्दिर माला मिशन के अंतर्गत धनराशि स्वीकृति की है। जल्द पार्किंग व अन्य विकास कार्य हो जाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं को परेशान नही होना पड़ेगा। इस दौरान मन्दिर के प्रदीप साह भयु, अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, मण्डल अध्यक्ष सोभन सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह मेहरा, सहायक अभियंता प्रकाश उप्रेती, दीवान सिंह जलाल आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page