ल्वेशाल से युवती लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

मुक्तेश्वर।

थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र के ल्वैशाल गांव से एक युवती लापता‌ है । पिता ने मुक्तेश्वर थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट ।‌
पिता ने बताया उनकी 24 वर्षीय बेटी ग्राम ल्वेशाल पोस्ट न्येली,थाना मुक्तेश्वर जो कि बीती 20 सितम्बर,शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है । जिसकी मानसिक स्थिति थोडी़ बिगडी़ है ।
लापता युवती घर से नगदी या सामान नही ले गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई, कूड़ा वाहन में चरस मिलने टेंडर किया निरस्त

परिजनों द्वारा रिस्तेदारी व अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की जिसका पता नही चल पाया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page