रुद्रपुर। पुलिस कर्मियों पर सोमवार की देररात एक नाबालिग छात्र को रेट्रो साइलेंसर लगाकर बाइक चलाते पकड़ कर उसे रम्पुरा पुलिस चौकी में जंजीर से बांधकर पीटने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि चौकी में छात्र का हाथ बांधकर उसे जमीन पर बैठाया और उसे पीटा गया। सूचना पर उसके पिता चौकी पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनसे भी अभद्रता कर मारपीट की। सुबह चार बजे तक बेटे को चौकी में बैठाने के बाद छोड़ा। उधर, इस मामले में मंगलवार दोपहर किशोर के परिजनों ने कांग्रेस नेताओं और व्यापारियों के साथ कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया।
मंगलवार दोपहर किशोर के परिजन कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात की और पीड़ित किशोर के पिता सुभाष कॉलोनी वार्ड 29 निवासी अतीक पुत्र नन्हे अहमद ने तहरीर सौंपी। कहा, सोमवार रात करीब 11 बजे उनका कक्षा आठ में पढ़ने वाला 15 वर्षीय बेटा बुलेट से खेड़ा में ईद की खरीदारी कर घर लौट रहा था। इंदिरा चौक पर दो पुलिस कर्मियों ने उनके बेटे को रोक लिया। आरोप है कि बिना कुछ पूछे पुलिस कर्मी चौराहे पर बेटे को पीटने लगे। इसके बाद बेटे को बाइक सहित रम्पुरा पुलिस चौकी लेकर गए। आरोप है कि चौकी में बेटे के हाथ जंजीर से बांध दिए और पट्टे और डंडों से बेहरमी से पिटाई की। सूचना पर जब वह चौकी पहुंचे तो बेटे की गलती पूछने पर सिपाहियों ने उनको थप्पड़ मारे और बेटे को झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देने लगे। अन्य परिजनों के चौकी पहुंचने पर बेटे का छोड़ा। उन्होंने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें