नाबालिग ने बाइक चलाई मम्मी पर हो गया मुकदमा

ख़बर शेयर करें

शहर में नाबालिग के वाहन दौड़ाने पर कोतवाली में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नाबालिग की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 25 हजार का जुर्माना लगाया है।

बुधवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोसी बैराज के पास एसआई धर्मेंद्र कमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। बताया कि एक नाबालिग बाइक चलाता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसकी उम्र 15 साल पाई गई। बताया कि बाइक को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में सदस्यता अभियान के पहले चरण में 3 सौ ने ली सदस्यता

दस्तावेज की जांच करने पर वाहन किशोर की मां मेहजवी निवासी मोहल्ला गूलरघट्टी के नाम पंजीकृत पाया गया। कोतवाल ने बताया कि मामले में वाहन स्वामी महिला के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रमनगर कोतवाली में पहली बार नाबालिग के वाहन चलाने के मामले में वाहन स्वामी उसकी मां पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों से नाबालिगों को बाइक, स्कूटी व अन्य वाहन नहीं देने की अपील की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page