सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तराखंड के आठ शहरों में होगी

ख़बर शेयर करें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षिक वर्ष 2023-24 में देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक बच्चों को 30 नवंबर तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

खास बात ये है रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू किए गए नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में भी दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। बालिकाएं भी कक्षा 6 में दाखिला पा सकेंगी। दोनों कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2022 को देश के 180 शहरों में होगी। इनमें 8 शहर उत्तराखंड के भी शामिल हैं।

51 सैनिक स्कूलों में मिलेगा दाखिला एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम-2023 के लिए इंफारमेशन बुलेटिन जारी किया है। बताया है कि देश में 33 सैनिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भीमताल विकासखंड में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल संचालित हो रहा है। इन सभी में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिला मिलेगा। जबकि विभिन्न राज्यों में खोले गए 18 नए सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में ही दाखिले दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा पेन पेपर बेस्ड (ओएमआर शीट आधारित) होगी। जिसका पैटर्न बहुविकल्पीय होगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page