जिलाधिकारी से मिलकर बताई भीमताल क्षेत्र की समस्या

ख़बर शेयर करें

ग्राम प्रधान संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी नैनीताल से मिला
बिकास खंड भीमताल के प्रधान संगठन ने विकास भवन भीमताल में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गंगोला के नेतृत्व में भेंट की प्रधान संगठन ने भीमताल के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगलिया गांव, पांडे गांव, सलडी , जंतवाल गांव, हैड़िया गांव , चेक बहेडी, सोनगांव ,चांफी,अलचौना, सहित आगे के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण लगाए जाने पर विरोध जताया जन प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेहनत मजदूरी पशु पालन तथा दुग्ध व्यवसाय कर अपनी रोजी रोटी कमाते हैं तथा छोटे छोटे निर्माण कार्य करते हैं परन्तु जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी तथा कर्मचारी बगैर जन प्रतिनिधियों को सूचना दिए गांवों में प्रवेश कर रहे हैं तथा ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है तथा भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने एवं अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार कर समस्या के हल का आश्वासन दिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन की संरक्षक राधा कुल्याल, पंकज उप्रेती, जितेंद्र चनौतियां, नवीन कुमार, ममता दुमका, मनोज चनौतियां, प्रदीप कुमार, मुकेश पलड़िया, प्रकाश चंद्र, पूर्व प्रधान डी के शर्मा पुरन भट्ट जिला पंचायत सदस्य बिपिन सिंह जंतवाल, प्रेम सिंह कुल्याल सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page