सराहनीय::उन्नति स्वयं सहायता समिति ने 1 हजार गौ माता को खिलाई रोटी

ख़बर शेयर करें

उन्नति स्वयं सहायता समिति गौ वंश को बचाने के लिए आगे आकर काम कर रही है। समिति सचिव विनोद चंद्र भट्ट द्वारा लंपी बीमारी से इस गोवंश को बचाने हेतु दिनांक 16 सितंबर से कार्यक्रम संचालित किया गया है। जिसमें संस्था सचिव विनोद चंद्र भट्ट द्वारा कुटुंब ऐप में अपने मोटा हल्दु के सदस्य गिरीश पांडे, गिरिश चंद्र,चंदन मेहरा एवं लाल कुआं हल्दुचौर क्षेत्र से सदस्य विजय लोहनी,राम सिंह पवार,प्रेम चंद्र वर्मा,बीसू मंडल, नवीन चंदोला, राहुल सिंह एवं बलवंत मेहरा सदस्यों द्वारा लाल कुआं हल्दुचौर बेरी पड़ाव मोटाहल्दु गोरा पड़ाव तीन पानी हल्द्वानी मंडी में लगभग 1000 आवारा जानवरों को रोटी एवं आटे की लोईयों में लंबी दवा मिलाकर खिलाई गई ताकि इस गौ वंश को लंपी से बचाया जा सके। अन्य क्षेत्रों में भी संस्था द्वारा इस कार्यक्रम को लगातार संचालित किया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page