भवाली। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा द्वेषभाव से श्रीनगर अधिशासी अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर गुरुवार को मुख्य अधिशासी अभियंता इं पी एस बृजवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कुमाऊँ आयुक्त को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर द्वेषभाव से कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग, श्रीनगर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है, जो कि पूर्णतया अनुचित, अन्यायपूर्ण एवं दमनकारी है। कहा कि दिनांक 11 सितंबर को अत्यधिक वर्षा होने के कारण श्रीनगर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 40-45 मीटर वाशआउट हो गया, जिससे यातायात बाधित होना स्वाभाविक था। मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, श्रीनगर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मलवे के दोनों ओर से पोकलैण्ड मशीन लगाकर हिल साईड में अतिरिक्त कटान कर मार्ग को समय में खुलवा दिया गया था। लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता व उनके अधीनस्थ कर्मचारी, श्रमिक व पोकलैण्ड चालक भूस्खलन स्थल पर उपस्थित थे, तथा अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य कराते रहे, वही हिल साईड से लगातार पत्थर गिर रहे थे। आगे लिख कहा कि उक्त स्थल के वैली साईड पर अलकनंदा नदी पर बने बांध के कारण हुए कटाव से 35-40 मीटर जमीन धंस जाने के कारण बिना कोई विस्तृत व विशिष्ट तकनीकी सुधार कार्य के बिना उपचार किया जाना संभव नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी को पता होते हुए भी लगातार अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग, श्रीनगर पर तत्काल उपचार हेतु दबाव बनाते रहे। उक्त मामले में तात्कालिक उपचार किया जाना पूर्ण रूप से शासकीय धन का अपव्यय होता। तथा आनन-फानन में बिना तकनीकी विशिष्ट अनुरूप कार्य कराये यातायात चालू किए जाने पर जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। कार्य को कराये जाने के लिए अधिशासी अभियन्ता द्वारा टी०एच०डी०सी० इंडिया लिमिटेड के तकनीकी परामर्श से डी०पी०आर० तैयार कर भारत सरकार को भेजी गई है। कहा कि जल्द मुकदमा हटाया जाए। जिससे कार्य किये जा सके। इस दौरान मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग इं पी एस बृजवाल, इं मनोहर धर्मसत्तू , इं रत्नेश सक्सेना , इं कृष्ण कुमार , इं के के पाठक, इं प्रवीण कुमार, इं पीसी पंत, इं किशोर कुमार , इं मनोज पांडे ,इं राजेंद्र गिरी, इं विजय बिष्ट आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें