प्रदेश के हरिनगर गाँवो के काश्तकारों को मालिकाना हक दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट के हरिनगर गाँव के लोगो द्वारा शनिवार को पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी सी गोरखा के नेतृत्व में श्री कैची धाम तहसील में प्रदेश के सभी हरिनगर गावो के काश्तकारों को भूमि पर मालिकाना हक देने को ले कर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी सी गोरखा ने कहा कि प्रदेश के सभी हरिनगर ग्रामों के निवासियों तथा काश्तकारों को हरिनगर के नाम से भूमि सरकार द्वारा आवंटित की गयी है। जो आज भी नॉन जेड ए श्रेणी 4 की भूमि में दर्ज है। जिसका मालिकाना हक काश्तकारों को अभी तक नहीं मिल पाया है। जबकि हरिनगर ग्राम विगत 60-62 वर्षों से प्रदेश के जगह जगह स्थानो पर स्थापित है जिसमे ग्रामवासियों को अभी तक किसी भी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिलने से शिक्षारत छात्र-छात्राओं को जाति-स्थाई प्रमाण पत्र, बैंकों से ऋण लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और आज भी किसान सम्मान निधि और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहते हैं। जिसमे हरिनगर ग्रामों के निवासियों तथा काश्तकारों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने हेतु शासन से जल्द नियमितिकरण के लिए शासनादेश जारी करने को कहा गया। जिससे हरनिगर ग्रामों में श्रेणी चार की भूमि को श्रेणी एक में कर कम्प्यूटर खतौनी जारी की जा सके।
वही इन दौरान तहसीलदार बी सी भण्डारी ने ज्ञापन ले कर ज्ञापन को भेजने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान पी सी गोरखा, एस लाल, मोहन चन्द्र, पीताम्बर, खीमानन्द, ललित मोहन, सरस्वती देवी, बची राम, लीलाधर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page