त्योहारों को शान्तिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने हेतु थाना बेतालघाट द्वारा स्थानीय व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियो के साथ की बैठक

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट: एसएसपी पंकज भट्ट, द्वारा आगामी रक्षाबन्धन, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद के समस्त अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियो निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में रविवार को उप निरीक्षक मनोज नयाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में थाना बेतालघाट पर स्थानीय लोग, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सभी से आगामी त्योहारों रक्षाबन्धन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई।
साथ ही स्थानीय पुलिस से संबंधित किसी महत्वपूर्ण सूचना व पुलिस सहायता हेतु सभी को प्रभावी सूचनातंत्र बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर आवंटित किए गए। इस दौरान सभी के द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page