नगर निकाय चुनाव के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त किए गए अधिकारियों की शनिवार को सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बैठक ली। उन्हें निकाय चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम सभागार में हुई बैठक में सीडीओ पांडे ने कहा कि चुनाव को लेकर बूथों एवं सेक्टरों को चिह्नित कर लिया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का चिह्नीकरण करने के साथ ही उनका सत्यापन भी कराया है।बताया कि प्रशासन ने निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि सभी आरओ और एआरओ को हैंडबुक, पीओ हैंडबुक, आदर्श आचार संबंधी प्रपत्र दिए गए हैं। मतदाता सूची तैयार करने के साथ ही नामांकन प्रपत्र भी छप चुके हैं। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें