विकास खण्ड बेतालघाट में हुवी वित्त पोषण को ले कर बैठक का आयोजन

ख़बर शेयर करें

लीड बैक तथा नाबार्ड की अध्यक्षता में हुई बैठक

बेतालघाट- विकासखंड बेतालघाट के सभागार में आज खण्ड विकास अधिकारी महेश गंगवार की अध्यक्षता में बी एल बी सी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अग्रणी बैंक नैनीताल बैंक ऑफ बड़ौदा, नाबार्ड तथा ग्रामीण वित्त समन्वयक द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में समस्त एन आर एल एम स्टाफ ग्राम विकास अधिकारी व बैंक सखी तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबंधको द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम में एल डी एम द्वारा उपस्थित समस्त बैंको के शाखा प्रबंधको से बैंकवार, एन आर एल एम योजनांतर्गत समूह के CCL जमा, स्वीकृत तथा भुगतान की समीक्षा की गयी। तथा साथ ही समस्त शाखा प्रबंधको को यह भी निर्देशित किया गया कि दिनांक 30 सितंबर 2023 तक बैंको में प्रेषित वित्त पोषण आवेदनों को स्वीकृत /भुगतान कर शतप्रतिशत पूर्ति करें। तत्पश्यात नाबार्ड द्वारा विभिन्न योजनाओ के विषय मे बताया गया । तथा आर- सेटी से पहुँचे प्रदीप सिंह द्वारा स्वरोजगार हेतु आर-सेटी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रो में प्रक्षिक्षण हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी महेश गंगवार, कमलेश जलाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page