धारी में दुग्ध संघ की बैठक का आयोजन

ख़बर शेयर करें

धारी।ग्राम सभा भुमका ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध की अध्यक्षता में दुग्ध संघ द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम सभा भुमका में महिला दुग्ध उत्पादन सरकारी समिति लिमिटेड भुमका नामक दुग्ध डेयरी खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस डेयरी के संचालन के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
अध्यक्ष कमला देवी (पत्नी हरीश चंद्र)
आशा देवी (पत्नी विपिन चंद्र)
सचिव: श्रीमती कमला देवी (पत्नी कैलाश चंद्र)
दुग्ध केंद्र प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि समिति से जुड़ने वाले पशुपालकों को कई लाभ मिलेंगे, जिनमें प्रमुख हैं
पशुओं का निशुल्क इलाज (केवल ₹50 पंजीकरण शुल्क)।
मुफ्त दवाइयों की सुविधा।
हर महीने पशु आहार और भूसा अनुदान पर उपलब्ध।
दुग्ध उत्पादन पर बोनस और एरियर का लाभ।
ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध ने अपने संबोधन में इसे ग्राम सभा भुमका के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि डेयरी की स्थापना से न केवल पशुपालकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि ग्रामीणों को दूध विक्रय के लिए दूर जाने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  विद्यालय को सिलेंडर लगाकर उड़ाने की कोशिश, कार्रवाई

ग्राम प्रधान ने बताया कि डेयरी खोलने के लिए पिछले एक वर्ष से प्रयास किए जा रहे थे, और आज यह सपना साकार हुआ है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय मुख्य विकास अधिकारी और दुग्ध संघ के प्रभारी को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने किसानों और पशुपालकों से इस समिति से जुड़ने की अपील की ताकि वे इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें और अपने आर्थिक स्तर को ऊंचा उठा सकें।
बैठक में अन्य प्रमुख उपस्थित व्यक्ति:
डॉ. धीरज सोनम (पशु चिकित्सक)
हरीश चंद्र आर्य (क्षेत्रीय प्रबंधक, खांशयु)
हरीश चंद्र कठायत (क्षेत्रीय प्रवेशक)
विशन राम, रामलाल, हरीश चंद्र, कैलाश चंद्र सहित अनेक ग्रामीण।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन सुविधाएं लोगों के लिए बन रही खतरा

ग्राम प्रधान ने समिति के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पहल भुमका को आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ग्राम सभा भुमका को एक अग्रणी उदाहरण बनाये।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page