हल्द्वानी। हर दिन मेडिकल स्टोरों क्लीनिकों में लापरवाही के चलते स्वाथ्य विभाग की छवि पर दाग लग रहा है। जिससे अब हल्द्वानी लालकुआं में झोला छाप डॉक्टर के उपचार के बाद एक बच्ची की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में एक्शन मोड में हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में वार्ड -12 के राजेंद्र नगर में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया है। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि शहर में एक मेडिकल पूछताछ करतीं एसीएमओ डॉ रश्वि पंत व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह स्टोर पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद एसीएमओ डॉ . रश्मि पंत और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने संयुक्त तौर पर वार्ड 12 के राजेंद्र नगर में शिव मंदिर के पास स्थित मानवी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने देखा कि यहां एक मरीज को ड्रिप चढ़ाई जा रही है। जब एसीएमओ ने मेडिकल स्टोर संचालक से डॉक्टर के बारे में पूछा तो वह उत्तर नहीं दे पाया। यही नहीं मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट भी नहीं था। अब मेडिकल स्टोर स्वामी पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें