भवाली। नगर के मेडिकल स्वामियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा मरीजों के पर्चो पर ब्रांडेड दवा लिखने पर नाराजगी जताई है। मेडिकल स्वामी कन्नू बिष्ट, संदीप सिंह बोहरा ने बताया कि सरकार के आदेश है कि अस्पताल में डॉक्टर किसी दवा का ब्रांड नेम पर्चे मव नही लिखेंगे। मरीज कही से भी दवा ले सकता है। सरकारी अस्पताल से दवा का ब्रांड नेम लिखकर संबंधित मेडिकल स्टोर से लेने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अस्पताल को लाभ पहुँच रहा होगा। डॉ दर्शना गैंडा ने कहा कि डॉक्टर जो भी दवा लिखते हैं वह जेनरिक होती है। कोशिश रहती है अस्पताल से मरीज को दवा मिले, दवा नही होने पर बाहर से मरीज दवा लेकर डॉक्टर को दिखाने को कहा जाता है। जो दवा पर्चे में लिखी जाती है वह मरीज को मिलनी चाहिए। डॉक्टर एन्टीबायटिक लिखते हैं दुकान वाले दर्द की दवा दे देते हैं। जिससे मरीज को फायदा नही होता। और अस्पताल की बदनामी होती है। डॉक्टर मरीज को किसी मेडिकल स्टोर में नही भेजते। मरीज को सही दवा मिले यह जरूर चेक किया जाता है। मेडिकल स्टोर से हमारा कोई रिश्ता नाता नही है। हमारा मकशद मरीज को सही दवा पहुँचाना होता है। जिससे मरीज सही हो सके।
कोट…
सीएचसी इंचार्ज से कहा जायेगा। अगर इस तरह का मामला है तो रिटन में मांगा जाएगा। साथ ही नोटिस जारी किया जाएगा।
डॉ भागीरथी जोशी, सीएमओ नैनीताल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

