सीओ पर लगाया मीडिया कर्मियों ने कवरेज के दौरान रोकने का आरोप
मीडिया कर्मियों ने पुलिस उपाधीक्षक पर कवरेज करने में रोकने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की जांच की मांग की है।
एसपी को सौंपे ज्ञापन में मीडिया कर्मियों का कहना है कि पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने पुलिस निरीक्षण के दौरान उन्हें कवरेज करने में रोका गया। गत दिनों कृषि अधिकारी के आवास में गोली चलने की घटना के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा गत दिनों पुलिस अभिरक्षा से फरार मामले में भी उन्हें कवरेज करने में रोका गया, पुलिस अपनी कमी छिपाने में लगी रही। सुरेश पांडेय, मनोज कुमार, योगेश नगरकोटी, सुष्मिता थापा, रईशन खान, गोविंद मेहता आदि ने मामले की जांच की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

