गंगोलीहाट विकासखंड के एक गांव में नवविवाहित घर से एकाएक गायब हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है। फिलहाल पुलिस लापता नवविवाहिता की तलाश में जुटी हुई है।
बीते चार जून को गंगोलीहाट के एक युवक का विवाह डीडीहाट निवासी एक युवती के साथ हुआ। विवाह के कुछ समय बाद युवक रोजगार के लिए मैदानी क्षेत्र चला गया। परिजनों की ओर से पुलिस को दी तहरीर में कहा गया है कि 17 सितंबर की रात नवविवाहिता घर से चली गई। नवविवाहिता अपने साथ अपने सोने के आभूषण भी लेकर गई है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता का विवाह से पूर्व ही डीडीहाट में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। संभावना जताई जा रही है कि नवविवाहित उक्त प्रेमी के साथ ही फरार हुई है। गंगोलीहाट थाने के अपर उपनिरीक्षक आकिल सिद्दकी का कहना है कि महिला के ससुरालियों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें