किशोरियों के असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण
हल्द्वानी। बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हल्द्वानी में किशोरियों के असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण सवेंदीकरण कार्यशाला का आयोजन सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रेनू मर्तोलिया बाल विकास परियोजना अधिकारी भीमताल द्वारा किया गया । उनके द्वारा बताया गया कि महिला अपराध को देखते यहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार छेड़खानी की जाती है। जिला प्रशासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नई पहल की शुरुआत की जा रही है। कार्यशाला में बालिकाओं द्वारा 20 असुरक्षित स्थानो के बारे में बताया गया तथा बालको को भी इस विषय में संवेदीकरण किया जाना चाहिए ऐसा सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा बताया कि हमारे स्कूल में जो मोरल साइंस की क्लासेस होती हैं उसके द्वारा हम सभी बच्चों को जागरूक करतें हैं । सी0एच0ओ0 सिमरन द्वारा बालिकाओं को बताया गया की अपनी सुरक्षा हेतु अपने पास पेपर स्प्रे, चिली स्प्रे अवश्य रखें, तथा एनीमिया व पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। जिला बाल संरक्षण इकाई की प्रेमा शर्मा द्वारा 1098,181 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस ऐप सभी अपने फोन पर डाउनलोड कर ले। कंचन रावत सहायक अध्यापिका द्वारा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी गई । बालिकाओं द्वारा ये सुझाव दिया गया की इन स्थानो में स्ट्रीट लाइट व पुलिस की गस्त जरुर होनी चाहिए, जिससे की हम बिना किसी डर के कहीं भी आ जा सकें,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम नाथ सुपरवाइजर द्वारा किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें