भीमताल झील में कूदे व्यक्ति की मौत, युवती अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें

एक अधेड़ व्यक्ति और युवती ने भीमताल झील के बीचों-बीच जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद दोनों झील में कूद गए। नाव चालकों ने दोनों को झील से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि युवती का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे दीपक कुमार गौतम (43), निवासी सरना पदमपुरी नैनीताल और अल्मोड़ा निवासी 22 वर्षीय युवती भीमताल बोट स्टैंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने पैडल बोट किराए पर ली। दोनों पैडल बोट चलाकर भीमताल झील के लगभग बीच में पहुंच गए। इसी बीच अचानक दोनों ने झील में छलांग लगा दी। बोट स्टैंड पर खड़े नाव चालकों भूपेंद्र कनौजिया, प्रतीक बिष्ट, नितिन बिष्ट, आदि ने तत्काल दोनों को झील से निकालकर भीमताल के अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में युवती ने खुद को दीपक गौतम की पत्नी बताया। हालांकि परिजनों से बातचीत में पता चला है कि युवति अविवाहित है। वह घर से द्वाराहाट मेले में जाने की बात कहकर निकली थी। पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने पहले बोट में जहर खाया, उसके बाद झील में कूद गए। छोटे भाई सोनू गौतम के अनुसार, दीपक के तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी कल्पना अपने मायके अल्मोड़ा शादी में गई है। एसटीएच में उपचार के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page