युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

ख़बर शेयर करें

हर दिन दुष्कर्म के मामलों से वर्तमान पीढ़ी पर इसका बुरा असर पड़ने लगा है। अब यहां एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि अब वह शादी से इनकार कर रहा है और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लालकुआं क्षेत्र की एक युवती अप्रैल माह से देवलचौड़ में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। इसी मकान में जोगीवाला देहरादून निवासी एक युवक भी रहता था। युवक हल्द्वानी में लकड़ी का काम करता है। यहां पर दोनों के बीच प्यार हुआ। आरोप है कि युवक ने युवती के साथ संबंध बना लिए। बीती 14 जून को युवक अपने पिता के साथ देर रात उसके कमरे में आया। युवक ने वादा किया कि वह जल्द लौटेगा , लेकिन नहीं आया। घर पहुंच कर युवक ने फोन कर शादी के लिए मना करने लगा। अगले दिन उससे माफी मांग कर उसे मुरादाबाद बुलाया। फिर देहरादून ले गया , दोनों जगह उससे दुष्कर्म किया। युवक अब शादी से इनकार कर रहा है और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page