नेता पर तमंचा दिखाकर छेड़ाखानी का आरोप, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

तमंचा दिखाकर फिर अभद्रता छेड़ाखानी का मामला सामने आया है। जिससे स्थानीय लोगो मे आक्रोश में है। यहां बिंदुखत्ता की एक महिला ने नेता पर घर में घुसकर तमंचे के बल पर छेड़खानी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने नेता पर छेड़छाड़ समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता घोड़ानाला क्षेत्र की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीती रात करीब 9 30 बजे एक युवक जो नेता हैं जबरन घर में घुस आया। उसने तमंचा दिखाकर छेड़छाड़ व अमर्यादित व्यवहार किया। बेटे के विरोध करने पर भूपेंद्र ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फिर कार से फरार हो गया। इससे परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया आरोपी इससे पहले भी इस तरह की वारदात कर चुका है। कोतवाली में उसके खिलाफ बिंदुखत्ता के ही एक स्कूल स्टाफ ने अभद्रता करने की तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। पता चला है कि आरोपी भाजपा बिन्दुखत्ता के मंडल मंत्री पद पर है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page