नगर पंचायतों के लिए मुनस्यारी में मनोज सामंत, कपकोट में देवेन्द्र गोस्वामी, गरुड़ में खड़क सिंह, द्वाराहाट में महेश नयाल, भिकियासैंण में दीप पांडे, चौखुटिया में प्रेम शर्मा, बनबसा में गोपाल बोरा, लालकुआं में कमलेन्द्र सेमवाल, दिनेशपुर में उत्तम दत्ता, केलाखेड़ा में इंतजार हुसैन, सुल्तानपुर पट्टी में दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, महुवा डाबरा में सुधीर विश्नोई, गुलरभोज में अनिल चौहान, नानकमत्ता में नंदन सिंह खड़ायत, शक्तिगढ़ में समीर आर्या व लालपुर नगर पंचायत में गणेश ठकुराठी को चुनाव प्रभारी बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनावों की तैयारी को धार देते हुए सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के लिए चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से बुधवार को प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि नगर निगम देहरादून के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी बनाया है। जबकि ऋषिकेश के लिए दान सिंह रावत, हरिद्वार के लिए ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की के लिए रवि मोहन अग्रवाल, श्रीनगर के लिए रमेश गड़िया, कोटद्वार के लिए राकेश गिरी, पिथौरागढ़ के लिए गोविंद पिल्खवाल, अल्मोड़ा के लिए प्रदीप बिष्ट, हल्द्वानी के लिए मनोज पाल, काशीपुर के लिए तरुण बंसल, रुद्रपुर के लिए दीपक मेहरा को प्रभारी बनाया है।
प्रत्याशी चयन के लिए बनेगी स्क्रीनिंग कमेटी: निकायों में आरक्षण पर तस्वीर साफ होने के बाद भाजपा दावेदारों की स्क्रीनिंग के लिए कमेटी गठित करेगी। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्षदों के चयन का काम जिला स्तर पर किया जाएगा जबकि नगर निगम और नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए अलग से स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया जाएगा। प्रत्याशी चयन के लिए स्क्रीनिंग के साथ ही पर्यवेक्षक की रिपोर्ट और सर्वे आदि किया जाएगा।
चुनावों में प्रभारियों की रहेगी अहम भूमिका
भाजपा के निकाय चुनाव प्रभारियों की चुनावों में अहम भूमिका होगी। प्रत्याशी चयन से लेकर दावेदारों की स्क्रीनिंग में भी प्रभारी अहम भूमिका निभाएंगे। संगठन और चुनाव प्रचार के समन्वय का काम भी करेंगे।
कुमाऊं में 22 नगर पालिकाओं के लिए भी चुनाव प्रभारी तैनात किए हैं। नैनीताल जिले में नगर पालिका नैनीताल के लिए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल नयन जोशी, रामनगर में प्रदीप जनौटी, भवाली में सचिन साह, भीमताल में महेन्द्र सिंह नेगी, कालाढूंगी में देवेन्द्र ढैला को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। ऊधसिंह नगर जिले में बाजपुर में गोपाल रावत, गदरपुर में प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, जसपुर में गिरीश तिवारी, महुवाखेड़ागंज में रवि पाल, किच्छा में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, खटीमा में विवेक सक्सेना, सितारगंज में रामदत्त जोशी व नगला में राकेश सिंह को जिम्मेदारी है है। पालिका चम्पावत में डॉ. नवीन भट्ट, टनकपुर में नेत्रपाल मौर्य, लोहाघाट में शंकर पांडे, पिथौरागढ़ के धारचूला में महिमन कन्याल, डीडीहाट में वीरेन्द्र बोरा, गंगोलीहाट में बसंत जोशी, बेरीनाग में राजेन्द्र परिहार और बागेश्वर में प्रदेश मंत्री मीना गंगोला व रानीखेत में ललित लटवाल को बनाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें