भीमताल हैड़ियागांव मार्ग का लोकनिवि अधिकारियों ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ विनायक – हैड़ियागांव मार्ग का निरीक्षण कर जायजा लिया । इस दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सड़क में एक जगह गधेरे से मलवा व पानी आने के चलते हल्का डामर उखड़ा हुआ मिला , अन्य जगह मार्ग में हुए डामर की हालत सही मिली । अपर सहायक अभियंता तनुजा राणा ने बताया विनायक – हैड़ियागांव मार्ग में डामर उखड़ने की शिकायत कुछ लोगों द्वारा की जा रही थी । । शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को हैड़ियागांव के जनप्रतिनिधियों के साथ मार्ग में हुए डामरीकरण का जायजा लिया गया । गधेरे में बारिश के चलते मलवा व पानी आने से डामर थोड़ा उखड़ा है । इसके अलावा पूरे सड़क में हुए डामर की हालत अभी तक सही है । जिसकी पुष्टि मौके पर मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल जोशी ने भी की । इस दौरान सहायक अभियंता बीसी जोशी , क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल जोशी , पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page