ट्रेक पर चलते हुए हैडफोन सुन रहा था, हो गई मौत

ख़बर शेयर करें

छतरपुर क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि युवक हेडफोन से गाने सुनते चल रहा था, और ट्रेन की चपेट में आ गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद लखनऊ से पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में साइबर अपराध रोकने के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन ने की बैठक

शनिवार की सुबह दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि छतरपुर क्रासिंग पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सिडकुल चौकी से कांस्टेबल के साथ पहुंची एसआई प्रियंका टम्टा ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला उसकी पहचान 23 वर्षीय मधुरपुर पश्चिमी चंपारण बिहार निवासी रंजन कुमार पुत्र कृष्ण राम है। लोगों के अनुसार युवक राम अयोध्या ठेकेदार के अधीन शटरिंग का काम करता था और मटकोटा में अपने अन्य साथियों के साथ रहता था। उसके साथियों के अनुसार युवक दो दिन से गायब था और वह रेलवे ट्रेक पर कैसे पहुंच गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। पंतनगर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया की युवक देर रात छतरपुर क्रासिंग रेलवे ट्रक से हेडफोन से गाने सुनते हुए चला रहा था। इस दौरान घटना घट गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page