दुःखद::पहाड़ में जाम मरीजों की ले रहा जान

ख़बर शेयर करें

बदहाल स्वास्थ्य सेवा और शहर का जाम लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। रविवार को बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट चौक बाजार निवासी व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई जो रास्ते में ठप हो गई। सीएचसी से साढ़े चार बजे निजी एंबुलेंस से मरीज को हल्द्वानी भेजा। हाईवे के जाम में फंसकर रात साढ़े नौ बजे एंबुलेंस हल्द्वानी पहुंची लेकिन उससे पहले मरीज तड़पकर मर गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में ‘माइंडफुल लीडरशिप’ पर सत्र का आयोजन

धनियाकोट चौक बाजार निवासी 40 वर्षीय जगमोहन सिंह जनरल स्टोर चलाते हैं। रविवार शाम को अचानक उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। परिजन जीवन सिंह, लाभांशु पिनारी और आनंद सिंह ने 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को फोन किया। सुयालबाड़ी से एम्बुलेंस सीएचएसी गरमपानी को चली लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले खराब हो गई। डेढ़ घंटे तक मरीज को कोई मदद नहीं मिली। जब सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत को जानकारी दी तो उन्होंने निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर मरीज को हल्द्वानी भेजा। यह एम्बुलेंस काफी देर तक कैंची धाम के पास जाम में फंसी रही। निवर्तमान ग्राम प्रधान पूजा देवी के पति लाभांशु पिनारी ने बताया कि एम्बुलेंस खराब न होती और दूसरी जाम में न फंसती तो जगमोहन को बचाया जा सकता था। पांच घंटे में परिजन मरीज को लेकर हल्द्वानी पहुंचे, वहां डॉक्टर ने जगमोहन को मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page