भवाली में मूसलाधार बारिश से नुकसान पर जिलाधिकारी को भेजा पत्र

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में बीती रात मूसलाधार बारिश से सातों वार्डो में भारी नुकसान हुआ है। नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने नुकसान का सर्वे कराकर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उसमें कहा है कि हरसौली भौनियाधार वार्ड में भारी वर्षा से हुए भू कटाव से संतोष आर्या सहित कई लोगो के आवासों में मलवा घुस जाने से नुकसान हुआ है। क्षेत्र में लगातार भू कटाव होने से कई आवासीय भवनों को जान माल का खतरा बना हुआ है। दुगई स्टेट में भू कटाव से हरि नाथ गोस्वामी , देवराम, नवनीत बिनवाल आदि के आवासों में मलवा घुस गया है। टमटयूडा रेहड़ भू कटाव से भारी वर्षा से धनी देवी के आवासीय भवन में भारी मलवा घुसने से आवासीय भवन के कक्ष की दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई। घर में रखा समान भी मलवे में दबने से क्षतिग्रस्त हो गया है।श्यामखेत में बारिश से दीवान राम , ललित कुमार आर्य , शंकर लाल थापा तथा लवेन्द्र सिंह क्वीरा के आवासीय भवनों में भारी मलवा घुस जाने से भारी नुकसान हुआ। अस्थायी खण्ड लोक निर्माण विभाग भवाली मोटर मार्ग रामगढ़ , चाय बागान घोड़ाखाल मोटर मार्ग में चाय बागान मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार गिर गई। शान्ती देवी , आशीष आर्य , रमेश आर्य सहित कई आवासीय भवनों में भारी मलवा घुसने से नुकसान हुआ है। वही क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के समीप के मोटर मार्ग के दो कलमठ भी बन्द पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा तत्काल राहत के रूप में कुछ क्षेत्रों से मलवा हटाना शुरू कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा हेतु दैवीय आपदा मद से सुरक्षा कार्य कराये जाने को कहा। उन्होंने सुरक्षा कार्यों को देवीय आपदा मद से कराये जाने की मांग की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page