-घर बनाने के लिए दिए जाएंगे 4 लाख 10 हजार रुपए
भवाली। रामगढ़ बोहराकोट में 2021 में आई आपदा से आठ परिवार बेघर हो गए थे। जिससे पीड़ितों को सालों से विस्थापित किया गया था। पीड़ित लगातार जमीन की मांग कर रहे थे। सोमवार को जिला प्रशासन ने पट्टा सौप दिया गया। बोहराकोट ग्राम प्रधान बसंत साह के नेतृत्व में पट्टे सौपे गए। पटवारी सुरेश सनवाल ने बताया कि 2021 की आपदा में हुए भूमिहीन परिवारों को पट्टे आवंटित कर दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों को घर बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। एक परिवार को 4 लाख 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता धीरज शर्मा, ललित मोहन जोशी, आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

