पंचायत चुनाव की जमीन तैयार करने में जुटे नेता

ख़बर शेयर करें

भवाली। त्रिस्तरीय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। ग्रामीण नेताओं ने छोटे छोटे कार्यक्रमों की आड़ में घर घर चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित ब्लॉक प्रमुख के दावेदार भी अपनी अपनी दावेदारी पेश करने लगे है। वही प्रत्याशियों की सक्रियता अचानक बढ़ गई है। छह माह पहले तक जो पार्टी कार्यक्रमों व सोशल मीडिया पर केवल कहने के लिए सक्रिय थे। अचानक ऐसे नेताओं ने पोस्टर वॉर और जनसंपर्क शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने जुलाई के अंत मे पंचायत चुनाव करवाने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में अब सोशल मीडिया में दावेदारो की लाइन लग रही है। लड़ेंगे या नही पर हर कोई दावेदारी कर अपने प्रतिद्वंद्वी को खुद मैदान में उतरने की बात बताई जा रही है।
ऐसे में भाजपा कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य पर टिकट पाने वाले नेताओं की सक्रियता भी बढ़ गई है। भीमताल, रामगढ, ओखलकांडा, कालाढूंगी हो या हल्द्वानी सभी ब्लॉकों में अचानक ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार बढ़ते जा रहे हैं। कार्यक्रमो के के बीच खुदको ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्त का दावेदार बताते हुए बड़े नेताओं से मुलाकात और फिर उसकी अपडेट सोशल मीडिया पर डालने का क्रम भी तेज हो गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page