भवाली घोड़ाखाल रोड तिराहे पर नैनी वेज रेस्टोरेंट का शुभारंभ भवाली के सम्मानित बुजुर्ग घनश्याम सिंह,कृष्णनंदन उप्रेती,तारा दत्त जोशी,राजेंद्र प्रसाद चन्दोला,जमुना दत्त जोशी आदि ने किया इस मौके पर रेस्टोरेंट के संचालक खजान भट्ट का कहना था कि इस प्रतिष्ठान में सभी वेज आयटम उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे भविष्य में भवाली क्षेत्र में होम डिलेवरी भी की जायेगी इस मौके पर रोहित कुमार,करन भट्ट,रमा भट्ट,रजत,अमन ओर दुर्गा दत पाण्डे,मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

