सराहनीय::गरमपानी में सेवानिवृत्त डॉ जेपी भट्ट बिना वेतन कर रहे अल्ट्रासाउंड, लोगो ने की सराहना

ख़बर शेयर करें

आज भी लोगो मे सेवा का भाव है इसका उदहारण यहां गरमपानी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा रेडियोलॉजिस्ट का स्वास्थ्य विभाग के साथ करार खत्म हो गया है। रिन्यूवल के आदेश फिलहाल शासन से स्वीकृति के इंतजार में हैं। यदि रिन्यूअल नहीं हुआ तो गरमपानी स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजी सेवाएं बंद हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर::ग्राफिक एरा और आईटीआई उत्तराखंड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, तकनीकी शिक्षा में होगा बड़ा विस्तार

फिलहाल रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं। गरमपानी के बाद किसी स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध नहीं करवा पाया है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सीधे हल्द्वानी या फिर रानीखेत जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  Sainik School Ghorakhal Awarded 10th Defence Minister's Trophy by Hon'ble Raksha Rajya Mantri

स्वास्थ्य विभाग में निदेशक के पद से रिटायर्ड डॉ. जेपी भट्ट विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट हैं। रिटायरमेंट के बाद संविदा पर गरमपानी स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं। हर साल मार्च के बाद करार रिन्यू होता है। पर डॉ. भट्ट के करार का रिन्यूअल को शासन से स्वीकृति नहीं मिल पाई है। खैरना सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत ने बताया केंद्र के रेडियोलॉजिस्ट की सेवा तीन मई को समाप्त हो चुकी है। रिन्यूवल के कागज शासन स्तर पर लंबित हैं। बिना वेतन अल्ट्रासाउंड करने पर लोगो ने सराहना की है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page