कृपाल सिंह मेहरा बने धनियाकोट विद्यालय के नए अभिभावक संघ के अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- ब्लॉक के धनियाकोट इण्टर कॉलेज में अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कृपाल सिंह मेहरा सर्वसम्मति से अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया वही बैठक के दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन इत्यादि समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान विद्यालय में हाइस्कूल तथा इंटर कक्षाओं में प्रथम स्थान आने पर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस वर्ष अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को और अधिक मेहनत करने पर जोर दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अभिभावक संघ के नए अध्यक्ष कृपाल सिंह मेहरा का विद्यालय परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान कृपाल सिंह मेहरा ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे जिसमें क्षेत्रीय लोगों के सहयोग के साथ विद्यालय के भविष्य तथा छात्र-छात्राओं के उचित पढ़ाई के लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।
इस दौरान मनीषा पंत, आशा उपाध्याय, मीना देवी, गंगा देवी, नन्दन सिंह, दीपा देवी, भूपेंद्र सिंह, ललित राम इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page