कैंची धाम चौकी पुलिस ने गुरु कृपा आवास कल्याण समिति विवाद में काटे चालान

ख़बर शेयर करें

भवाली। कैंची के समीप गुरु कृपा आवास कल्याण समिति के विवाद पर चौकी पुलिस ने छः लोगो के खिलाफ सीआरपीसी के अंतर्गत चलानी कार्रवाई की है। कैची धाम चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी ने बताया कि समिति के अंदर 21 फ्लैट है। यहां दो पक्षों में हमेशा विवाद रहता है। प्रथम पक्ष के लोगो का कहना है कि प्रमिला सक्सेना अध्यक्ष है दूसरे पक्ष के लोग राजीव चौधरी को अध्यक्ष कहते हैं। बिजली पानी को लेकर हमेशा दोनो पक्षो में विवाद लड़ाई झगड़ा रहता है। कहा दोनो पक्ष शांति भंग करते रहते हैं। फिलहाल दोनो पक्षों को समझाया गया है। कहा कि सीआरपीसी के अंतर्गत दोनो पक्षो के छः लोगो का 107, 116 में चालानी कार्रवाई की गई है। परगना मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page